Kedarnath: माइनस दस डिग्री पहुंचा पारा, कड़ाके की ठंड ने पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार रोकी, 150 मजदूर लौटे

[ad_1]

Kedarnath Dham: Severe cold stopped pace of construction work 150 labourers returned

केदारनाथ में जमा बर्फ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केदारनाथ में कड़ाके की ठंड ने पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार रोक दी है। धाम में सुबह और रात को तापमान माइनस छह से माइनस 10 तक पहुंच रहा है। ऐसे में यहां काम कर रहे मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीते एक सप्ताह में धाम में काम कर रहे 150 मजदूर लौट चुके हैं। इन दिनों यहां लगभग 100 मजदूर ही काम कर रहे हैं, जो निर्माणाधीन भवनों के कमरों के अंदर का काम कर रहे है। पत्थर, सीमेंट से जुड़े सभी भारी काम बंद हो गए हैं। समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में भले ही बीते चार-पांच दिनों से बर्फबारी नहीं हुई है।

लेकिन, शीतलहर के प्रकोप और रात को गिर रहे अत्यधिक पाला से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिस कारण धाम में रहना भी मुश्किल हो रहा है। धाम में इन दिनों सुबह 10 बजे तक भी पारा माइनस में रहता है। हालांकि, पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक यहां चटक धूप खिल रही है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है।

New Year 2024: उत्तराखंड में नए साल में बदलेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठंड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *