Kedarnath:  रात 11 से सुबह पांच बजे तक हो रही पूजाएं, दान के लिए QR कोड बोर्ड लगाने पर बीकेटीसी सख्त

[ad_1]

Kedarnath: Pooja being done from 11 to 5am BKTC strict on installing QR code board for donation

केदारनाथ में लगा क्यूआर कोर्ड बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केदारनाथ में रात 11 से सुबह पांच बजे तक भक्तों की बुकिंग की गई पूजाएं हो रही हैं। कपाट खुलने के बाद अभी भीड़ के चलते सिर्फ षोडषोपचार अभिषेक पूजा हो रही है। साथ ही सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

बीकेटीसी द्वारा पूजाओं को संपादित करने का समय रात 11 से सुबह पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के बाद प्रतिदिन 20 ऑनलाइन बुकिंग पूजाएं संपादित हो रही है। इसके अलावा औसतन 102 पूजाएं ऑफलाइन की जा रही हैं।

Kedarnath: दुश्वारियों के बीच भक्तों में उत्साह, एक दिन में पंजीकरण का नया रिकॉर्ड, टोकन के बाद भी लग रही लाइन

मंदिर समिति के पूजा प्रभारी प्रदीप सेमवाल ने बताया कि 25 अप्रैल को ऑफलाइन बुकिंग की 40 व ऑनलाइन बुकिंग की 20 पूजाएं संपादित की गईं जबकि 27 अप्रैल को ऑफलाइन 61 व 29 को 117 पूजाएं संपादित की गई हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 20 ऑनलाइन पूजाएं हो रही हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *