Kedarnath Heli Service: खराब मौसम के कारण रद्द हो रही हेली सेवा, दूसरे दिन भी नहीं मिल रहा टिकट, यात्री परेशान

[ad_1]

Kedarnath Heli Service: Pilgrims getting upset due to cancellation of heli service due to bad weather

केदारनाथ हेलीपैड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खराब मौसम के कारण केदारनाथ हेली सेवा रद्द होने पर तीर्थयात्रियों के टिकट भी रद्द कर दिए जा रहे हैं। उन्हें उसी टिकट पर दूसरे दिन हेली यात्रा का मौका नहीं दिया जा रहा है, इसकी जगह टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जा रहा है, जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ यात्रा के लिए राजस्थान से आए राजेंद्र पपटान ने 6 मई के लिए हेली टिकट बुक किया था। उन्हें हेलीकॉप्टर से जाने के लिए शाम को 3 से 6 बजे का स्लाॅट दिया गया। वह यात्रा के लिए तीन दिन पहले ही गुप्तकाशी पहुंच गए थे।

Kedarnath Heli Service: आज खुलेगा पोर्टल, 13 मई की यात्रा के लिए होगी हेली टिकटों की बुकिंग

मौसम खराब होने से उड़ान रद्द हो गई, जिससे टिकट भी रद्द हो गया। राजेंद्र का कहना है कि वह केदारनाथ की पैदल यात्रा नहीं कर सकते हैं, जिससे उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली की प्रियंका सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें भी 6 मई का ही टिकट मिला था, लेकिन उड़ान रद्द होने पर टिकट भी रद्द हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *