[ad_1]

ऑनलाइन बुकिंग
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
केदारनाथ हेली सेवा की सात मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। जल्द ही आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग के लिए समय तय किया जाएगा। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। इसी दिन से गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलीपैड से हेली सेवा संचालित की जाएगी।
25 अप्रैल से सात मई तक हेली सेवा के सभी टिकट फुल हो चुके हैं। आईआरसीटीसी के माध्यम से हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इमरजेंसी कोटे के तहत 200 सीट आरक्षित रखी है, जबकि बाकी टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जा रही है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। सात मई के बाद यात्रा के लिए जल्द ही बुकिंग स्लॉट का समय निर्धारित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link