Kedarnath Yatra: दिनभर बाबा की जयकारों से गूंजता रहा केदारनाथ पैदल मार्ग, आज 11,740 तीर्थयात्री भेजे गए धाम

[ad_1]

Kedarnath Dham 11,740 pilgrims sent from Sonprayag on Saturday evening chardham Yatra 2023

केदारनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चटक धूप खिलते ही सोनप्रयाग से सुबह छह से छह बजे तक कुल 11740 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया जबकि बाबा के दर्शन कर 8157 श्रद्धालु देर शाम तक सोनप्रयाग लौट आए। पूरे दिनभर पैदल मार्ग, पड़ावों व धाम में बाबा के जयकारे गूंजते रहे। लंबे समय बाद यात्रा मार्ग के बाजारों, पैदल मार्ग और धाम में यात्रियों की उमड़ी भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे।

शनिवार को सुबह 4 बजे से सोनप्रयाग में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह 8 बजे तक प्रशासन व पुलिस द्वारा पहले जत्थे में 5054 यात्री धाम भेजे गए। इसके बाद तीन जत्थों में अलग-अलग 2000-2000 यात्री धाम के लिए रवाना किए गए। सोनप्रयाग में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अरुण राणा ने बताया कि मौसम ठीक होने के कारण आज पूरे 12 घंटे यात्री धाम भेजे गए।

ये भी पढ़ें…Kedarnath: चिनूक हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचाई जाएगी भारी मशीनरी, उड़ान के दौरान नहीं होगा हेली सेवा का संचालन

चार बजे बाद जाने वाले यात्रियों की गौरीकुंड में रात्रि प्रवास की बुकिंग है। उधर, केदारनाथ मंदिर परिसर दिनभर बाबा केदार के जयकारों से गूंजता रहा। यहां सुबह 9 बजे ही मंदिर परिसर भक्तों से भर चुका था। धाम में मौजूद बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों की अपेक्षा मंदिर में भीड़ ज्यादा रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *