Kedarnath Yatra 2023: धाम में भोजन की दरें निर्धारित, 200 रुपये में मिलेगा नाश्ता, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

[ad_1]

Chardham yatra 2023 Food rates fixed in Kedarnath breakfast will be available for Rs 200 Uttarakhand news

केदारनाथ कपाट (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केदारनाथ में यात्रियों और यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के भोजन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। निगम द्वारा एक सप्ताह के भीतर कैंटीन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यात्राकाल के लिए जीएमवीएन ने केदारनाथ में भोजन की दरें भी निर्धारित कर दी है।

इस बार बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले यात्रियों को सुबह के नाश्ते के लिए 200 रुपये और दोपहर और रात के खाने के लिए 250-250 रुपये भुगतान करने होंगे। जीएमवीएन द्वारा नंदी और स्वर्गारोहिणी कॉम्पलेक्स के साथ ही ध्यान गुफा का संचालन किया जाएगा। केदारनाथ में यात्रियों को प्रतिदिन लौकी, तोरई की सब्जी के साथ मूली की थिंचोड़ी, गहथ की दाल, पहाड़ी राजमा, उड़द व तोर की दाल भी परोसी जाएगी।

ये भी पढ़ें…Chardham yatra: सुविधा…हेली सेवा की बुकिंग के हिसाब से यात्रा पंजीकरण तिथि में संशोधन कर सकेंगे तीर्थयात्री

इसके साथ ही चाय, कॉफी, दूध भी मिलेगा। इसके अलावा तंदूरी रोटी, सूजी, मूंग के हलवे के साथ ही झंगोरे की खीर भी होगी। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धाम व पड़ावों पर स्टॉफ की तैनाती कर दी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *