Kedartal Trek: भारी बर्फबारी ने रोके महाराष्ट्र के ट्रैकरों के कदम, महज 200 मीटर दूर से लौटना पड़ा वापस

[ad_1]

Uttarkashi: Trekkers return from just 200 meters away from kedartal trek due to Heavy snowfall

केदारताल ट्रैक पर जाते ट्रैकर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तरकाशी में केदारताल ट्रैक पर निकला महाराष्ट्र के पर्यटकों का दल अत्याधिक बर्फबारी के कारण ट्रैक पूरा नहीं कर पाया। केदारताल महज 200 मीटर दूर ही रह गया था लेकिन बर्फ के कारण चलना मुश्किल हो गया था। ऐसे में दल ने लौटने का फैसला लिया।

Chardham Yatra: तीर्थ स्थलों पर ‘मर्यादा’ भूले तो जाना पड़ सकता है जेल, वीडियो बनाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

बीते 10 अप्रैल को महाराष्ट्र के 11 पर्यटक माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एजेंसी के सहयोग से केदारताल ट्रैक पर रवाना हुए थे जो पहले दिन गंगोत्री पहुंचे। यहां से दल ने 18 किमी की दूरी पर 4700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारताल के लिए ट्रैकिंग की लेकिन भोजखरक के बाद केदारखरक पहुंचते ही भारी मात्रा में बर्फबारी शुरू हुई।

माउंटेनियरिंग एजेंसी के संचालक जयेंद्र राणा ने बताया कि दल ने बर्फबारी के कारण लौटने का फैसला किया। 11 सदस्यीय दल के साथ 2 गाइड, 10 पोर्टर भी शामिल थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *