Palam Murder Case: चार लोगों का हत्यारा केशव बोला- कई दिनों से रच रहा था साजिश, सोच-समझ कर उठाया है हर कदम

[ad_1]

दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपी केशव ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी केशव ने बताया है कि उसने सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है। वह परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए कई दिनों से साजिश रच रहा था। साजिश के तहत ही वह चाकू लेकर आया था। बुधवार को दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी केशव (25) को गिरफ्तार किया था। केशव ने अपने मां-बाप, दादी और बहन की हत्या की है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि केशव नशे का आदी है और वह इसके लिए परिजनों से पैसे मांग रहा था। मना करने पर उसने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, परिजन हाल ही में उसे नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आए थे।

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां खून ही खून नजर आ रहा था। युवक ने बहन की हत्या कमरे में की, उसका शव वहीं फर्श पर पड़ा था। दादी का शव कमरे में बिस्तर पर मिला। वहीं मां-बाप का शव बाथरूम में दिख रहा है। घर के अंदर बेडरूम से बाथरूम तक खून ही खून फैला हुआ है। आरोपी केशव (25) ने अपनी दादी दीवानो देवी (75), पिता दिनेश (50) मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) की हत्या की।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करता था और घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने घरवालों की हत्या की साजिश रची। घर वाले अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर पर जाकर मारा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *