[ad_1]

आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया कि मोरकाही थाना अध्यक्ष विजय विजय सहनी के नेतृत्व सीएपीएफ की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बलौर निवासी स्वर्गीय परमेश्वर मंडल के पुत्र अभिनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके घर से अर्ध निर्मित हथियार के साथ निर्माण करने के लिए उपयोग में आने वाला कई सामान को जब्त किया गया है।
उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में बेचता था हथियार
गौरतलब है कि खगड़िया पुलिस की कार्रवाई में पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर अभिनंदन मंडल बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में हथियार की सप्लाई करता था। इस बावत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर हथियार का निर्माण कर बिहार के अलावा उत्तराखंड और अन्य राज्यों में बेचता था। बताया जा रहा है कि घर पर किराना दुकान के आड़ में हथियार का निर्माण किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी
बता दें कि गिरफ्तार हथियार तस्कर लोकसभा चुनाव के लिए वृहत पैमाने पर अपने घर में हथियार का निर्माण कर रहा था। पुलिस की मानें तो तस्कर के पास कई अन्य तस्करों का आना-जाना था। जिसकी पूछताछ गिरफ्तार तस्कर से की जा रही है। इसके बाद इस मामले में कई अन्य लोगों का नाम सामने आएगा।
[ad_2]
Source link