Kia Seltos Facelift से उठा पर्दा, जानें इसमें क्या है खास

[ad_1]

Kia Seltos Facelift Unveiled: Kia से अपनी Seltos Facelift को कोरियन मार्केट में कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को आज US मार्केट में पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी आने वाले हफ्ते तक इस कार को यूनाइटेड स्टेट्स (United States) में बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या खूबियां होंगी? इन सभी सवालों के जवाब इस स्टोरी में हम आपको देने वाले हैं.

Kia Seltos Facelift Design

Kia Seltos Facelift के डिजाइन की अगर बात करें इसका डिजाइन पहले से काफी अलग है. ऐस नयी कार में अब आपको पहले से बड़ा फ्रंट ग्रिल मिलता है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के हेडलाइट्स और बम्पर में भी काफी बदलाव किया है. पीछे से अगर इस कार को देखें तो अब इसमें बिलकुल ही नये टेल लाइट्स भी देखने को मिल जाएंगे. बता दें यह टेल लाइट एक पतली स्ट्रिप के जरिये दोनों ही तरफ से जुड़ी हुई है. इन सभी बदलावों की वजह से यह कार दिखने में बिलकुल ही नयी और फ्रेश प्रोडक्ट लग रही है.

Kia Seltos Facelift Engine

Kia Seltos Facelift के इंजन स्पेक्स पर अगर नजर डालें तो अब इस कार में आपको 2 इंजन का ऑप्शन मिल जाएगा. इसका पहला इंजन 2.0 लीटर 4 सिलिंडर इंजन है और वहीं इसका दूसरा इंजन 1.6 लीटर का एक टर्बोचार्ज्ड यूनिट है. इनके पावर आउटपुट पर अगर नजर डालें तो इसका 2.0 लीटर इंजन 147bhp की पावर 180nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है वहीं इसका 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 195bhp की पावर और 295nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Kia Seltos Facelift भारत में कब होगी लॉन्च?

रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस कार को भारत में अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पेश करेगी. फिलहाल भारत में इस कार की कीमत 9.69 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होती है लेकिन, फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत करीबन 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *