[ad_1]
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में जा गिरी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
उधर, आज सुबह जम्मू के झज्जर कोटली में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक हादसे की चपेट में आ गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से राजस्थान जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा कर खाई में जा गिरा। ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम के पहुंचने पर दो अतिरिक्त शव बरामद किए गए। शवों की पहचान की जा रही है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस तरह आज जम्मू कश्मीर में हुए दो सड़क हादसों में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है।
[ad_2]
Source link