KK Pathak Order : कल खुले रहेंगे सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी दफ्तर; कंप्यूटर शिक्षकों को लेकर भी बड़ा आदेश

[ad_1]

Bihar News : Bihar Government education department acs kk pathak order to deo, ict instructor computer teacher

अपर मुख्य सचिव केके पाठक और रविवार को विद्यालय खोलने का आदेश।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय रविवार 11 फरवरी को खुले रहेंगे। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के मातहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से जारी आदेश के तहत ऐसा होगा। इसके लिए कारण भी बताया गया है। इसके साथ ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा के ही हस्ताक्षर से नवनियुक्त और पहले से सरकारी विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की जिम्मेदारी स्पष्ट करते हुए एजेंसी के जरिए कार्यरत सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर को लेकर बड़ा आदेश जारी हुआ है।

जानिए क्या लिखा है माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से जारी आदेश पत्र में 

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा जारी किये गए पत्र में लिखा है कि 10 फरवरी को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के नियम 4 के आलोक में स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 के आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अग्रसारित करने की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि बहुत से जिलों के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के लॉगिन में अभी भी बहुत सारे आवेदन लंबित पड़े हुए हैं, जो स्पष्ट रूप से विभाग द्वारा दिए गए निदेश के विपरीत है। उपर्युक्त परिपेक्ष्य में अभियान चलाकर लंबित आवेदनों को जांचोपरांत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को अग्रसारित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को दिनांक 11 फरवरी को खुला रखने का आदेश दिया जाता है।

कंप्यूटर शिक्षक बहुत जल्द विद्यालयों में करेंगे अनुदान 

TRE-1 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग के तहत लगभग 6862 कंप्यूटर शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योगदान कर चुके हैं और TRE-2 के तहत लगभग 930 कंप्यूटर शिक्षक बहुत जल्द विद्यालयों में अनुदान करेंगे। साथ ही पूर्व से नियोजित लगभग 400 कंप्यूटर शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि उन सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहां कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षा के योगदान कर चुके हैं, अथवा करने वाले हैं एवं इन विद्यालय में BOO मॉडल के तहत ICT लैब अधिष्ठापित है, में ICT लैब का संचालन विद्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर शिक्षक द्वारा किया जाएगा। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *