KKR vs RR: भदोही के यशस्वी जायसवाल ने IPL में रचा इतिहास, सिर्फ 13 गेंद में जड़ा अर्धशतक

[ad_1]

KKR vs RR Yashasvi Jaiswal of bhadohi created history in IPL he scored half century in just 13 balls

यशस्वी जायसवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईपीएल 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 56वें मैच में भदोही के यशस्वी जायसवाल ने वो कारनामा किया जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। जायसवाल ने  सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के खिलाफ इस मैच में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी के लिए अर्धशतक जड़ने तक 400 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

तूफानी बल्लेबाजी को देख जायसवाल के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तो वहीं पूरे गांव में लोग हर्षित नजर आए। सभी की चाहत थी कि जायसवाल आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाए लेकिन केकेआर का स्कोर कम होने के कारण ऐसा हो न सका। 13 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली।

विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की सराहना

इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सराहना की है।  यशस्वी जायसवाल मूल रूप से भदोही जिले के सुरियांवा निवासी हैं। पिता भूपेंद्र जायसवाल और मां कंचन दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात अपने लाल का कारनामा देख खुशी से चहक  उठे।

ये भी पढ़ें: बचपन में छोड़ा घर, गोलगप्पे भी बेचे, अब IPL में शतक, कांटों भरा रहा है भदोही के लाल का सफर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *