Kullu: अटल टनल रोहतांग 14 दिन बाद सभी वाहनों के लिए बहाल, पर्यटक फिलहाल सोलंगनाला तक ही जा सकेंगे

[ad_1]

Atal Tunnel Rohtang restored for all vehicles after 14 days, tourists will be able to go till Solanganala only

अटल टनल रोहतांग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारी बर्फबारी के कारण बंद हुई अटल टनल रोहतांग लगभग 14 दिन बाद सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हो गई है। बुधवार से अटल टनल रोहतांग होते हुए मनाली-केलांग मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई। पर्यटकों को फिलहाल सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक अटल टनल रोहतांग की ओर सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही सफर कर सकते हैं। 31 जनवरी से मनाली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हुई थी। इससे टनल यातायात के लिए बंद हुई थी। बीआरओ की ओर से सड़क से बर्फ हटाने के बाद पहले टनल सिर्फ आपातकालीन वाहनों के लिए खुली।

इसके बाद जरूरी वस्तुएं लेकर लाहौल की ओर जा रहे बड़े वाहन भेजे गए। दो दिन पहले पर्यटकों को भी फोर बाई फोर वाहनों में अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल घाटी की ओर भेजा गया। बुधवार को मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए इस मार्ग पर अन्य वाहन भी बहाल हो गए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि लाहौल की बुकिंग लेकर आ रहे पर्यटक, लाहौल की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों और जरूरी वस्तुएं लेकर जा रहे बड़े वाहन अटल टनल होकर लाहौल की ओर जा सकते है। सुबह और शाम के समय सफर न करें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *