Kullu: कुल्लू में निकाली भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा, जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंजा मैदान, खूब उड़ा गुलाल

[ad_1]

Grand Rath Yatra of Lord Raghunath taken out on Vasant Panchami in Dhalpur, people threw gulal on each other

कुल्लू में निकाली भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में वसंत पंचमी की धूम रही। अब 40 दिन तक होली मनाई जाएगी। बुधवार को अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ। हजारों लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रघुनाथ के रथ को खींचा। ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रथयात्रा में राम और भरत का मिलन आकर्षण का केंद्र रहा है। लोग दो घंटे पहले 12:00 बजे से ही रथ मैदान में जुटना शुरू हो गए थे।

भगवान रघुनाथ दोपहर करीब 1:15 बजे रघुनाथपुर स्थित मंदिर से पालकी में सवार होकर रथ मैदान के लिए रवाना हुए। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। दोपहर 1:45 बजे भगवान रघुनाथ रथ मैदान पहुंचे। जहां वसंत पंचमी की तमाम रस्मों को निभाया गया। रघुनाथ की पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम-भरत मिलन हुआ। हनुमान ने लोगों को गुलाल लगाने की परंपरा का निर्वहन किया।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 2:15 बजे भगवान रघुनाथ रथ में सवार होकर रथ मैदान से अपने अस्थायी शिविर के लिए रवाना हुए। अस्थायी शिविर पहुंचने पर लोगों ने भी एक-दूसरे पर गुलाल फेंका और रघुनाथ का प्रसाद लिया। शाम करीब 4:15 बजे भगवान रघुनाथ अपने अस्थायी शिविर से रथ में सवार होकर रथ मैदान पहुंचे और यहां पालकी में सवार होकर अपने देवालय रवाना हुए। भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि कुल्लू में वसंत पंचमी से होली का आगाज शुरू हो गया है। होली उत्सव के 40 दिन तक कुल्लू के वैरागी समुदाय के लोग अपने समुदाय के घर-घर जाकर गुलाल उड़ाकर होली गीत गाएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *