[ad_1]

गिरफ्तार(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रायसन में एक घर में पूजा-पाठ करने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो तांत्रिकों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दबोचा है। 17 दिसंबर को रायसन की एक महिला ने सदर पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया। इसका नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया। पुलिस की जांच में शिकायत कर्ता और उसके परिवार को तांत्रिक और उसकी सहयोगी के एक मोबाइल फोन के अलावा कुछ नहीं था। दोनों फोन भी आरोपियों ने बंद रखे थे। साइबर सेल कुल्लू के आरक्षी विकास की से मदद तांत्रिक और उसके सहयोगी के असली नाम-पता मालूम किया।
इसके बाद उप निरीक्षक चमन लाल, मुख्य आरक्षी हेमंत, आरक्षी गौरव आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। 20 दिसंबर को विशेष पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5,96,000 रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान आबिद निवासी संजय कॉलोनी गाजियाबाद तथा नगीना निवासी राम पार्क गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि रायसन की रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई थी वह 16 दिसंबर तक पति के साथ चंडीगढ़ गई थीं। उनकी गैरहाजिरी में उनकी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने किसी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पूजा-पाठ करवाई गई। इस पर तांत्रिक और उसकी सहयोगी ने घर में पूजा-पाठ के बहाने से बेटी को ठगकर घर में रखे लाखों के जेवरात और करीब 18 लाख की नकदी ले गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों से ठगी कर ले गए जेवरात के बारे में पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link