[ad_1]

सोलंगनाला-अटल टनल सड़क पर लगा जाम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अटल टनल रोहतांग में शनिवार दोपहर को बर्फबारी होने के बाद पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोका गया। बर्फ में वाहन स्किड होने के भय को देखते हुए टनल की ओर रवाना हुए सभी पर्यटकों को मनाली की ओर जाने की हिदायत दी गई। इस दौरान सोलंगनाला से अटल टनल तक की सड़क पर जगह-जगह जाम लग गया। शनिवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में बर्फबारी हुई। टनल के मुख्य द्वार के समीप बर्फ के फाहों के बीच पर्यटकों ने जमकर मस्ती की। अधिक बर्फबारी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों को मनाली की ओर वापस भेज दिए। हालांकि, दोपहर बाद बर्फबारी रुक गई। पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोकने से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
लंबा जाम लगने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद रखी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद की गई है। सोलंगनाला से आगे सिर्फ लाहौल की बुकिंग लेकर आए पर्यटक, स्थानीय लोगों और फोर वाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति है। उनके अनुसार बर्फबारी होने पर वाहनों को मनाली की ओर भेजा गया था। इस वजह से कुछ देर जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर की यातायात सामान्य हो गया था।
[ad_2]
Source link