Kullu News: महिला मेले में रही कुल्लूवी नाटी की धूम, सैलानी भी झूमे

[ad_1]

Kullu News:  Kulluvi Nati performed in women's fair, tourists also danced

महिला मेले में रही कुल्लूवी नाटी की धूम
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से शाईरोप में वन्य प्राणी सप्ताह और महिला मेला का आयोजन किया गया। मेले में स्थानीय महिलाओं के लिए कुल्लूवी नाटी, कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता तथा स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   इस अवसर पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की निदेशक मीरा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।  मेला घाटी की महिलाओं के लिए मनोरंजन के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतर जरिया बना है। ईको जोन क्षेत्र से इस बार कुल 13 महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों ने इस मेले में हिस्सा लिया है।

नाटी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत तुंग से महिला मंडल बरनागी को प्रथम, ग्राम पंचायत नोहंडा से स्वयं सहायता समूह तिंदर को द्वितीय और ग्राम पंचायत कांडीधार की महिला मंडल को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा इस मेले में महिला मंडल गुशैणी, फरियाडी, रिखली, सुचैहन, ठाणेधार, गरूली, सरूट, रोपा, कमेड़ा और मझली  की महिलाओं ने कुल्लूवी नाटी स्पर्धा में अपने पारंपरिक परिधानों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी कला का प्रर्दशन किया। सभी महिलाओं ने मंनोरंजन के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम के दौरान बीटीसीए की ओर से वन्य प्राणी विषय पर आधारित एक लघु नुकड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *