Kullu News: मूलिंग पूल के पास चंद्रा नदी के तट पर गिरी कार, युवक घायल

[ad_1]

Car fall in Chandra River accident on Manali Leh Highway near Muling Bridge

नदी के तट पर गिरी कार।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मूलिंग पुल के पास एक कार सड़क से करीब 300 फीट नीचे गिर गई। हादसे में युवक घायल हुआ है। वीरवार दोपहर करीब 12:30 बजे मनाली-लेह सड़क पर मूलिंग पुल के समीप एक कार अचानक सड़क से नीचे गिरकर चंद्रा नदी के तट पर जा पहुंची। कार मनाली से केलांग की तरफ आ रही थी।

सड़क से करीब 300 फीट नीचे गिरने के बाद कार में सवार युवक सुरक्षित था। युवक की पहचान गौरव पुत्र पवन कुमार वार्ड नंबर 2, मकान नंबर 235, राम गली, डाकघर आहयारपुर उरमार जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

गौरव वर्तमान में सेऊबाग में रहता है। सूचना मिलते मिलते ही पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को नदी किनारे से रेस्क्यू कर एंबुलेंस 108 में इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया। सीएमओ केलांग डॉ. रोशन लाल ने बताया कि घायल युवक को कुल्लू के लिए रेफर किया है। एसपी केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *