Kullu News: रोहतांग दर्रा आधिकारिक रूप से यातायात के लिए बंद, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

[ad_1]

Rohtang Pass officially closed for traffic, district administration issued orders

रोहतांग दर्रा(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के अलर्ट और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बुधवार को उपायुक्त कुल्लू ने बतौर जिला दंडाधिकारी इसकी अधिसूचना जारी की है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट भी बंद कर दी गई है।

इस साल तय समय से 14 दिन देरी से रोहतांग दर्रा बंद किया गया। प्रशासन ने मढ़ी में स्थापित पुकिस चौकी भी गुलाबा स्थानांतरित कर दी है। गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा हर साल 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद होता है। इस साल मौसम साफ रहने के कारण अभी तक वाहनों की आवाजाही जारी है। लेकिन, अब मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

वहीं, सड़क पर ब्लैक आइस भी जम रही है। 27 नवंबर को एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा, पुलिस और बीआरओ केसाथ रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क यातायात के लिए सही नहीं पाई गई। इस कारण रोहतांग यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा की सिफारिश पर उपायुक्त कुल्लु आशुतोष गर्ग ने बुधवार को उसकी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार मढ़ी में स्थापित पुलिस चौकी भी गुलाबा के लिए स्थापित की गई है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *