[ad_1]

धावक का शव मिला।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत भृगु झील में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक का शव छह दिन बाद बरामद हो गया है। एनडीआरएफ के जवानों ने पुलिस और अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के बचाव दल के साथ मिलकर लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिरे युवक का शव बाहर निकाला। खड़ी चट्टान से उतरने के बाद जवानों ने रस्सियों के सहारे शव को लिफ्ट किया। शव को मनाली लाया जा रहा है। गौरतलब है कि राहुल रमेश पुत्र रमेश निवासी 15 एच, पॉकेट-4, मयूर बिहार, दिल्ली सोलंग में 100 मीटर दौड़ में भाग लेने के लिए आया था।
28 सितंबर को वह पलचान से भृगु झील की ओर गया था। लेकिन, लौटकर नहीं आया। आखिरी बार उसकी मोबाइल लोकेशन जोगिनी फॉल के आसपास थी। वहीं, पर उसका मोबाइल भी मिला था। इसके बाद पुलिस और अटल बिहारी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की बचाव टीम तलाश में जुटी। मंगलवार को शव खाई में गिरा हुआ दिखा था। लेकिन, उसे निकाला नहीं जा सका। बुधवार को बचाव दल फिर जोगिनी फॉल के लिए रवाना हुआ।
दिनभर बचाव अभियान चला। खड़ी चट्टान से पहले रैपलिंग करते हुए एनडीआरएफ के जवान 500 फीट गहरी खाई में उतरे। इसके बाद शव को जोगिनी वॉटर फॉल के ऊपर पानी के नाले से बाहर निकाला गया। शव निकालने के बाद ढांक से ऊपर रस्सियों के सहारे लिफ्ट किया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पर्वतारोहण संस्थान, एनडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया। एनडीआरएफ के जवान नीचे उतरे। शव को ढांक से निकाला गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। शव मनाली पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link