[ad_1]

Kupwara
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में गर्भवती महिला के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। जवानों ने बर्फबारी के बीच समय पर महिला को अस्पताल पहुंचाया। इससे बाद डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने सेना का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, मामला जिला कुपवाड़ा के कालारुस ब्लॉक के नुनवानी पंचयात का है। गुरुवार रात क्षेत्र में बर्फबारी हो रही थी। इस दौरान मोहम्मद रफीक खान की पत्नी नसीम खान को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। भारी बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह से अवरुद्ध हो गईं थीं और सिविल एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही थी। बिगड़े मौसम के बीच सेना से मदद मांगी गई। सेना के जवानों ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र पहुंचाया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।
बच्ची के जन्म के तुरंत बाद महिला कुछ जटिलताएं पैदा हो गईं, जिसके लिए उसे सर्जरी के लिए तुरंत एसडीएच कुपवाड़ा ले जाने की जरूरत पड़ी। ऐसे में एक बार फिर सेना के जवानों को मदद के लिए बुलाया गया। इसके बाद महिला को रात में ही सकुशल एसडीएच कुपवाड़ा शिफ्ट कर दिया गया। परिवार और डॉक्टरों ने सेना की त्वरित कार्रवाई और समय पर सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
[ad_2]
Source link