Kushinagar: 18 घंटे के अंदर एक ही गांव में बुखार से दो बच्चों की मौत से हड़कंप, जांच करने पहुंची टीम

[ad_1]

Stirred by the death of two children due to fever in the same village within 18 hours

जांच पड़ताल करती टीम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कुशीनगर जिले में विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा बहोरा रामनगर में एक ही गांव के दो मासूमों की मौत से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इन दोनों मौत को क्रोनिक इन्फेक्शन होने का कारण बता रहे हैं। जानकारी के बाद मंगलवार को सीएमओ डॉक्टर सुरेश पटारिया और सीएचसी विशुनपुरा की टीम भी गांव में पहुंची। गांव में घर-घर घूम जांच और दवा वितरण कराया जा रहा है। 41 लोगों की जांच हुई जिसमें किसी में डेंगू के लक्षण नहीं पाए गए।

बता दें कि विशुनपुरा ब्लॉक के बहोरा रामनगर में अचानक से दो मासूमों की मौत हो गई। इन दोनों मासूमों का गोरखपुर के मेडिकल कालेज से ईलाज चल रहा था। गांव के शैलेष पांडेय का 1 माह 2 दिन का मासूम बच्चा अनुभव एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद दो दिनों से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज हो रहा था, जहां सोमवार की शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। 

 

वही अपने मायके में रहकर इलाज करा रही डारू चौहान की लड़की का लड़का सात महीने का अंश की भी मौत घर पर ही मंगलवार की सुबह हो गई। अंश भी बुखार से पीड़ित था और जिला अस्पताल और निजी चिकित्सालय से इलाज हो रहा था।

 

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों मौत को क्रोनिक इन्फेक्शन बता रही है। दो मासूमों की मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। टीम में क्षेत्र सीएचसी के डाक्टर, एएनएम क्षेत्र की सभी आशा संगिनी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जिशान अलीम ने बताया की दोनो की मौत क्रोनिक इन्फेक्शन से हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *