Lahul: बर्फ के दीदार को कोकसर में उमड़े सैलानी, ट्यूब स्लाइडिंग-स्कीइंग सहित अन्य गतिविधियों का उठाया आनंद

[ad_1]

Tourist rush in Koksar  to see the snow, enjoyed tube sliding-skiing and other activities.

कोकसर के पास सैलानी
– फोटो : संवाद

विस्तार


 अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद यह पहला मौका है कि कोकसर में जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी पर्यटकों की चहलकदमी हो रही है। इसका मुख्य कारण घाटी में बर्फबारी का न होना है। वीकेंड पर काफी अधिक संख्या में सैलानी अटल टनल रोहतांग होकर कोकसर पहुंचे। सैलानियों ने यहां पर ट्यूब स्लाइडिंग, स्कीइंग सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया। वर्ष 2023 में 29 दिसंबर को बर्फबारी होने के बाद कोकसर में पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई थी। अमूमन बर्फबारी होने के कारण कोकसर पहुंचना आसान नहीं होता। इस साल बर्फबारी न होने के कारण कोकसर की तरफ वाहनों की आवाजाही जारी है। ऐसे में सैलानी बर्फीली वादियों को निहारने और बर्फ के बीच मस्ती करने के लिए कोकसर पहुंच रहे हैं।

जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनिवार और रविवार को सैलानियों ने कोकसर में दस्तक दी। बर्फ देखने की चाह में अटल टनल रोहतांग से होकर दो दिनों में हजारों की संख्या में पर्यटक वाहन नाॅर्थ पोर्टल, कोकसर पहुंचे। सोमवार को भी पर्यटकों का आना जारी रहा। कुछ सैलानी कोकसर में ट्यूब पर स्लाइडिंग करते नजर आए, जबकि पर्यटकों ने स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया। सुहावने मौसम के बीच सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। सैलानियों ने यादगार लम्हों को अपने कैमरों और मोबाइल में भी कैद किया। स्थानीय निवासी शेर सिंह, ज्ञानचंद, सोनम और अमर ने कहा कि मौसम परिवर्तन होने से इस साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी सैलानी कोकसर पहुंच रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *