Lahul News: अब दीपकताल के दीदार कर सकेंगे पर्यटक, पटसेऊ तक सड़क मार्ग बहाल

[ad_1]

Now tourists will be able to see Deepaktal

दीपकताल((फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समुद्रतल से 3750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लाहौल घाटी की दीपकताल झील पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है। मनाली और लाहौल की वादियों में सैर-सपाटे को पहुंचे पर्यटक अब दीपकताल का भी दीदार कर सकेंगे। लाहौल प्रशासन ने दारचा से आगे पटसेउ तक की सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी है। हालांकि, इस मार्ग पर सफर के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई है। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ही पर्यटक दीपकताल की ओर आ-जा सकते हैं। दीपकताल मनाली-लेह राजमार्ग पर स्थित एक छोटी सी झील है, जो जिस्पा से 20 किलोमीटर और केलांग से 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सर्दियों में यह झील पूरी तरह से जम जाती है। दीपकताल का शांत जल बर्फ से ढकी चोटियों के शांत परिवेश को दर्शाते हुए एक दर्पण के रूप में कार्य करता है।

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दारचा की ओर आने वाले पर्यटकों को दीपकताल व पटसेउ तक जाने की अनुमति दे दी है। लगातार खराब चल रहे मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए समय निर्धारित किया है। सुबह नौ से तीन बजे तक ही पर्यटक आ जा सकेंगे। मौसम खराब रहने के कारण शनिवार को पहले दिन दीपकताल की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद कम रही। करीब सौ वाहन पटसेउ की ओर गए। लाहौल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर समय सारिणी के अनुसार ही इस मार्ग पर सफर करने की अपील की है। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि यह मार्ग पटसेऊ तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटक व आम यात्री सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक इस मार्ग पर सफर कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *