[ad_1]

कुकुमसेरी में मिनी मैराथन का आयोजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति की ओर से अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने के लिए कुकुमसेरी व बीआरओ कॉलोनी उदयपुर के बीच मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम उदयपुर केशव राम ने शिरकत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन के प्रतिभागियों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर 1 से 15 अक्तूबर तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मिनी मैराथन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुकुमसेरी के करीब 140 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्र वर्ग की मैराथन में अर्पित ने पहला स्थान हासिल किया। अदित्या दूसरे और टशी गटुक तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में समृति ने पहला, आकांशा ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया।
[ad_2]
Source link