Lakhimpur Kheri: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, लोगों ने किया पथराव, तीन सिपाही घायल

[ad_1]

Villagers attacked the police team that went to arrest the accused in Lakhimpur kheri

पुलिस की जीप के आगे बैठी महिला, घटनास्थल पर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के भीरा कस्बे में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे थाने की जीप के शीशे टूट गए। हमले में तीन सिपाही भी घायल हुए हैं। अचानक हुए हमले से किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंची। आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। 

जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में भीरा थाना की पुलिस शुक्रवार को 21 हजार के इनामी शिवकुमार को पकड़ने गई थी। इस दौरान महावत समाज के लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

दरोगा जुबेर अहमद के निर्देशन में पुलिस टीम आरोपी शिवकुमार को पकड़ने गई थी। हमले की सूचना पर कई थानों की पुलिस भीरा थाने में पहुंची। घायल सिपाहियों का इलाज कराया गया है। एक सिपाही को सरिया मारी गई है। एएसपी, सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि आरोपी शिवकुमार फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *