Lakhimpur Kheri: खेत में चारा लेने गए युवक का बाघ ने किया शिकार, जंगल में पड़ा मिला अधखाया शव

[ad_1]

Tiger killed young man in Lakhimpur Kheri

जंगल मार्ग पर चहलकदमी करता बाघ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी जिले में जंगल से सटे इलाकों में बाघ के हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बेलरायां वन रेंज के कटठोहा गांव के समीप जंगल किनारे खेत में चारा लेने गए युवक का बाघ ने शिकार कर लिया। बुधवार देर रात युवक का अधखाया शव जंगल से बरामद हुआ। 

जानकारी के मुताबिक गांव कट्टठौहा निवासी सुकई (38) बुधवार शाम चार बजे चरी को काटने के लिए बैरिया जंगल के किनारे स्थित अपने खेत गया था। देर रात जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उसका अधखाया शव खेत के किनारे पड़ा मिला। 

ये भी पढ़ें- UP: सद्दाम की कॉल और बैंक डिटेल से कई लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, बरेली-प्रयागराज के कारोबारी और करीबी शामिल

सूचना पर पढुआ थाना इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलरायां रेंजर भूपेंद सिंह ने बताया कि बाघ के पगचिन्ह मिले हैं। बाघ के हमले से सुकई की मौत हुई है। परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *