Lakhimpur Kheri: पिंजरे में कैद हुई हमलावर बाघिन, युवक का किया था शिकार

[ad_1]

Forest department team caught the tigress in Lakhimpur kheri

पिंजरे में कैद बाघिन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल से सटे बासुकपुर गांव में युवक को बाघ नहीं, बाघिन ने मारा था। वन कर्मियों और पशु चिकित्सकों की टीम ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे शिकार को खाने के लिए गन्ने के खेत से निकली बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर दिया। फिर उसे पिंजरे में बंद कर दिया गया।

दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित वर्मा ने बताया कि मैलानी रेंज की ग्रंट नंबर बीट से सटे बासुकपुर गांव आबादी के पास गन्ने के खेत में छिपी बैठी बाघिन को बेहोश करने की अनुमति पीसीसीएफ वन्यजीव से मांगी गई थी। 

अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार सुबह दो पशु चिकित्सक डॉ. दया शंकर और दीपक, वनाधिकारियों और वन कर्मियों की टीम मौके पर भेज कर उसे रेस्क्यू करने की कोशिश में जुट गए। उनकी मेहनत रंग लाई और शाम छह बजे करीब पशु चिकित्सकों की टीम ने नियमानुसार उसे रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें- UP News: फिर चला बुलडोजर… यहां पांच अवैध कॉलोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई; मची खलबली

बाघिन की उम्र पांच साल के करीब बताई गई है। एफडी ने बताया रेस्क्यू की गई बाघिन को मैलानी रेंज परिसर ले जाया गया है। जहां पशु चिकित्सकों की टीम से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा जाएगा। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। उधर बाघिन के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *