Lakhimpur Kheri: सिपाही ने नहाती युवती के फोटो खींचे, फिर ब्लैकमेल कर कई बार किया दुष्कर्म; रिपोर्ट दर्ज

[ad_1]

FIR filed against five people including constable on charges of sexual exploitation in Lakhimpur kheri

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लखीमपुर खीरी में नौ महीने पुराने मामले में पलिया क्षेत्र की युवती ने पीएसी के सिपाही पर दुष्कर्म करने व रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ने पीएसी के दो सिपाहियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पलियाकलां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि विमल कुमार गौतम 24 बटालियन में पीएसी सिपाही है। घर पर उसका आना जाना है। एक दिन विमल कुमार गौतम ने नहाते समय फोटो खींच लिया और वायरल करने की धमकी देकर उससे दो बार में 61,100 रुपये ले लिए। जब वह 9 जनवरी 2023 को प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए लखनऊ गई, तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर होटल में दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका ने जान दी, प्रेमी ने धोखा: जहर लाकर दिया, बोला- दोनों खाएंगे, मरने से पहले विवाहिता ने दिया ये बयान

इसके बाद विमल 16 मई को नोएडा में उसके किराये के कमरे में पहुंच गया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि 26 जून को वह गर्भवती हो गई तो सिपाही विमल ने गोला में एक डॉक्टर के यहां गर्भपात करवा दिया। आरोप यह भी है कि विमल के दोस्त 24 बटालियन पीएसी मुरादाबाद में तैनात सिपाही सतेंद्र व मुख्य आरोपी के मामा ब्रजेश निवासी बंडा जिला शाहजहांपुर ने भी फोन कर शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी।

पुलिस ने नहीं सुनी तो युवती ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विमल कुमार गौतम, साथी सतेंद्र कुमार व मामा ब्रजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी हैं। मुकदमे में दो महिलाओं को भी नामजद किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *