Lakhimpur Kheri News: पांच बच्चों की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, हरकत में आया प्रशासन

[ad_1]

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के मोहल्ला सरैंया में उल्टी दस्त और बुखार से पांच बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। पिछले कई दिन से स्वास्थ्य से लेकर तहसील और पालिका प्रशासन के लोग मोहल्ले का भ्रमण कर साफ सफाई के साथ बच्चों का टीकाकरण तक करवा रहे हैं। अब तक 231 लोगों का सैंपल लेकर 172 लोगों की जांच कराई गई, जो निगेटिव रही। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बच्चों की मौत को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। 

बच्चों की मौत पर सपा मुखिया का ट्वीट

मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला सरैंया में पांच बच्चों की मौत के मामले में पूर्व सीएम एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि पांच बच्चों की मौत और नौ के बीमार होने की खबर दुखद है। उन्होंने लिखा है कि पेयजल जैसी बुनियादी जरूरत पूरी न कर पाने वाली भाजपा सरकार के लिए यह आत्मलोचना का गंभीर विषय है, विपक्ष द्वारा आलोचना का नहीं।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सोमवार को सीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम पंकज श्रीवास्तव और ईओ गुंजन गुप्ता मोहल्ला सरैया पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बीमार बच्चों के बारे में जानकारी लेकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *