[ad_1]

तेंदुए की सक्रियता जानने के लिए लगाया कैमरा।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शहर के जाखू क्षेत्र में युवक पर हुए तेंदुए के हमले के बाद लोग दहशत में हैं। लोगों की मांग पर वन विभाग ने फाइव बेंच क्षेत्र में दो ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैप कैमरे उस जगह लगाए गए हैं जहां युवक ने तेंदुए का हमला होने का दावा किया था। विभाग का कहना है कि ट्रैप कैमरे से कुछ दिन तेंदुए की आवाजाही देखी जाएगी। यदि तेंदुआ कैमरे में घूमता नजर आया तो फिर इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएंगे। विभाग युवक की मेडिकल रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही युवक को मुआवजा मिलना है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। युवक ने अपने बयान में बताया कि घर लौटते वक्त उस पर फाइव बेंच के पास तेंदुए ने हमला कर दिया था। हमले में उसके हाथ पर चोटें लगी हैं। विभाग का कहना है कि युवक को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा तभी मिलेगा जब युवक आवेदन करेगा। आवेदन के साथ डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट भी लगेगी। रिपोर्ट से पता चलेगा कि तेंदुए के हमले से कितनी गहरी चोटें लगी हैं। डीएफओ शिमला शहरी अनीता भारद्वाज ने बताया कि इस क्षेत्र में दो ट्रैप कैमरे लगाए हैं। तेंदुए की आवाजाही चेक की जा रही है।
लोगों के लिए जारी की यह एडवाइजरी
आम जनता के लिए वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग के अनुसार देररात पैदल चलने वाले लोग टॉर्च जलाकर ही चलें। मोबाइल बजाते या गाना गाते हुए चलें ताकि जंगली जानवर हमला न कर सकें। देररात जंगल वाले रास्तों से अकेले चलने से बचें। लोगों ने नगर निगम से शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने की मांग की है। शहर में कई जगह लाइटें खराब पड़ी हैं। इससे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
[ad_2]
Source link