[ad_1]
Lohri 2023 Fire Significance: हर साल पौष माह के अंतिम दिन लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. ये दिन किसानों के लिए बेहद खास महत्व रखता है. क्योंकि इस दौरान खेतों की फसलें लहलहाने लगती है (Lohri Festival 2023). इस दिन रात में आग जलाने की परंपरा होती है, जिसे ही लोहड़ी कहा जाता है (Lohri 2023). लोग इस अग्नि को पवित्र व शुभता का प्रतीक माना जाता है. आग जलाने के बाद इस अग्नि में तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, गजक आदि अर्पित करते हैं. ऐसे में कई बार लोगों के मन में ये सवल रहता हैं कि आखिर लोहड़ी (Lohri Fire Worship) पर ही आग क्यों जलाया जाता है? तो चलिए जानते हैं लोहड़ी के दिन आग जालने के पीछे की वजह क्या है और यह कितना महत्व रखता है.
[ad_2]
Source link