Lok Sabha 2024 : कांग्रेस के इस नेता ने पटना साहिब लोकसभा पर दावा ठोका, जानिए क्या कहा

[ad_1]

Lok Sabha 2024 : Congress leader Suman Mallik stakes claim on Patna Sahib Lok Sabha seat.Bihar news.

कांग्रेस के नेता सुमन कुमार मल्लिक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने पटना साहिब पर दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन यदि इजाजत दें तो, मैं पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में उनकी लोकप्रियता बहुत हैं और यदि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाती हैं तो वे जरूर विजय होंगे। पटना साहिब लोकसभा के मतदाता मुझे क्षेत्र के सांसद के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलेंगे और उन्हें अपनी बातों से अवगत कराएँगे। उन्होंने गठबंधन के नेताओं से कहा है कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से धन बल वालों को नही बल्कि स्थानीय जन बल को प्राथमिकता दें।

उम्मीदवार होने का बताया आधार

सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण के आधार पर सबसे अधिक कायस्थ मतदाता हैं और मैं भी इसी समाज से आता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले चार दशकों से राजनीति में सक्रीय हैं। उन्होंने जाति फैक्टर को लेकर कहा कि वह कायस्थ समाज के बड़े नेता हैं जिनका उस क्षेत्र में काफी सम्मान है। ऐसे में आम मतदाताओं के साथ-साथ कायस्थ वोटरों का रुझान भी मेरी तरफ होगा।

राजद सुप्रीमो ने भी चुनाव लड़ने के लिए कहा था 

सुमन मल्लिक ने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन उस वक्त वह किसी कारणों से इससे वंचित रह गए थे। सुमन मल्लिक ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर कार्य करते रहे हैं और लोगों के संपर्क में रहते हैं। इसलिए मैं लोकसभा 2024 के चुनाव में पटना साहिब से उम्मीदवारी करने के लिए तैयार हूं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *