[ad_1]

जांच करते अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया जिले में जगह-जगह चेकप्वाइंट बनाकर सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर जिला प्रशासन ने चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड़ चेक पॉइंट के पास एक बोलेरो वाहन से साढ़े10 लाख रुपये कैश बरामद किये हैं। फिलहाल प्रशासन ने उन रुपयों को कोषागार में जमा करा दिया है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक के द्वारा कैश से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया, जिसके बाद उन रुपयों को जप्त कर लिया गया है।
बोलेरो वाहन में बेलदौर से लाया जा रहा था कैश
इस मामले की जानकारी देते हुए चौथम अंचल अधिकारी रविराज ने बताया कि करुआमोड़ स्थित चेक पॉइंट के पास लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को जांच के क्रम में एक बोलेरो वाहन की जब जांच की गई तो उसके अंदर से साढ़े 10 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। अंचल अधिकारी रविराज ने बताया कि वाहन में सिर्फ चालक मोहम्मद जहांगीर ही सवार था।
वैध कागजात नहीं मिलने पर जब्त की गई राशि
नगद रुपया मिलने के बाद जब मोहम्मद जहांगीर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बेलदौर से रुपए लेकर जमीन निबंधन के लिए गोगरी ले जा रहा था। अधिकारियों ने जब उससे उससे संबंधित कागजात की मांग की तो उसने बताया कि उसके पास कोई वैध कागजात नहीं है, जिसके बाद अधिकारियों ने उन रुपयों को जप्त कर लिया गया। चौथम अंचल अधिकारी रविराज ने बताया कि अब इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि चालक से रुपए को लेकर कागजात की मांग और पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब और कागजात नहीं दिखाया गया, इसलिए उन रुपयों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिनका रुपया है उनको बुलवाया गया है। उनके आने पर मामला स्पष्ट होगा, फिलहाल राशि यहां जमा है।
[ad_2]
Source link