Lok Sabha Chunav: तेजस्वी यादव बोले- हम मुद्दे की बात करने आए हैं, मोदी जी की नहीं; सीएम नीतीश पर कसा तंज

[ad_1]

Lok Sabha Polls: Tejashwi Yadav says We have come to talk about issue, not about Modi ji; Taunt on CM Nitish

बाराचट्टी में रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार की गया लोकसभा क्षेत्र के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा की। इससे पहले बाराचट्टी में ही सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनावी सभा की थी। तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम मुद्दे की बात करने आए हैं, मोदी जी की नहीं। मुद्दा क्या है रे भाई, सबसे बड़ा दुश्मन क्या है। बेरोजगारी है कि नहीं है।

 

राजद नेता ने सभा में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए पूछा कि कितना नौजवान बेरोजगार है। कितने लोगों का ब्याह नहीं हो पाया है। ये बताओ कितने लोगों के पास डिग्री होते हुए भी नौकरी नहीं है। ये बताओ बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि माता-पिता पेट काटकर के मजदूरी करके दिन-रात खेत में कड़ी धूप में काम करते हैं। ताकि बाल-बच्चे पढ़ लें, डिग्री ले ले और नौकरी मिल जाए। बुढ़ापे में बच्चा जो है सहारा बने। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर बीजेपी के लोग, मोदी जी के लोग बात नहीं करते हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि असली दुश्मन बेरोजगारी के साथ, गरीबी है। गरीबी के साथ-साथ महंगाई है। असली मुद्दा होना चाहिए शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई। उन्होंने कहा कि सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार आए, ताकि आपका दुःख-दर्द जो है उसको देखने का काम करे। आपके गांव का विकास करे, आगे ले जाए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *