Lok Sabha Chunav : पीडीए मोर्चा इलाहाबाद-फूलपुर सीट पर भी बिगाड़ेगा समीकरण, पल्लवी पटेल उतर सकती हैं मैदान में

[ad_1]

Lok Sabha Election: PDA Front will spoil the equation on Allahabad-Phulpur seat also, Pallavi Patel may contes

सपा विधायक पल्लवी पटेल व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ में रविवार को राजनीतिक गलियारे में एक और गठबंधन का एलान हुआ, जिसका असर प्रयागराज की दोनों संसदीय सीट पर पड़ना तय है। अपना दल कमेरावादी ने एआईएमआईएम के साथ मिलकर नया मोर्चा बनाया है, जो 35 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगा। माना जा रहा है कि इसमें इलाहाबाद, फूलपुर, कौशाम्बी, भदोही और मिर्जापुर की भी सीट शामिल है।

इस मोर्चे का सबसे ज्यादा असर फूलपुर लोकसभा सीट पर पड़ेगा, जहां से खुद पल्लवी पटेल के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है। इसी सीट पर अपना दल एस भी चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में फूलपुर की सीट पर अपना दल के दोनों धड़ों में सीधी लड़ाई होगी। हालांकि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी। सूत्रों की मानें तो पार्टी मिर्जापुर से अपना दल कमेरावादी कृष्णा पटेल को अनुप्रिया पटेल के सामने उतारना चाहती है। लेकिन कृष्णा पटेल बेटी के सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

फूलुपर लोकसभा सीट पर पल्लवी पटेल की निगाह लंबे समय से टिकी हुई है। पल्लवी ने इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए ही इंडी गठबंधन से बातचीत भी की थी लेकिन वार्ता विफल रही और उन्होंने तीसरे मोर्चे की इबारत लिख डाली। फूलपुर में करीब पौने चार लाख के आसपास कुर्मी मतदाता हैं। दलित वोटर भी करीब साढ़े तीन से चार लाख के बीच हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *