Lok Sabha Chunav 2024: मधेपुरा लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू; सात मई को है मतदान

[ad_1]

LS Polls: Nomination starts from today for elections to be held in Madhepura Lok Sabha; Voting is on May 7

समाहरणालय, मधेपुरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 19 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा करने की तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। मतदान सात मई को होगा, जबकि मतगणना की तिथि चार जून है।

 

जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। नाम निर्देशन पत्र के साथ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार और एससी-एसटी अभ्यर्थी को 12 हजार पांच सौ का नाजिर रसीद (एनआर) संलग्न करने के लिए अलग से डेस्क लगाया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर आने के लिए प्रत्याशी के दस्ते में या उसके साथ आने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या तीन तक सीमित कर दी गई है। नामांकन के समय निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उम्मीदवार समेत अधिकतम पांच लोग प्रवेश कर सकते हैं।

 

इस बार मधेपुरा में 70 हजार नए वोटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। कुल मिलाकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 11 हजार 773 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें पुरुष वोटर की संख्या 10 लाख 96 हजार 197 और महिला वोटर की 10 लाख 13 हजार 72 है। जबकि पारलिंगी (ट्रांस जेंडर) मतदाता की संख्या 51 है। इस संसदीय क्षेत्र में सर्विस वोटर की संख्या 2,442 है।

 

कुल मतदाताओं में से 27,805 मतदाता 18-19 वर्ष के युवा वोटर हैं। 85 वर्ष या इससे अधिक उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या में 16,180 है। वहीं, 15029 दिव्यांग मतदाता हैं। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिनमें कुल 2,045 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 354, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में 312, मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में 348, सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 329, सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 388, महिषी विधानसभा क्षेत्र में 314 बूथ बनाए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *