[ad_1]

कलेक्ट्रेट पर नामांकन के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई बैरीकेडिग
– फोटो : संवाद
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है । अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक कलेक्ट्रेट में प्रवेश पा सकेंगे।

राजनीतिक दल के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक एवं निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक प्रस्तुत कर सकेंगे। एक बार में केवल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एडीएम न्यायिक के न्यायालय में 28 मार्च से 04 अप्रैल तक नामांकन होंगे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं आठ अप्रैल को नाम वापसी व चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 26 अप्रैल को मतदान एवं 04 जून को धनीपुर मंडी में मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है । जिले की सीमाओं पर चेकिंग टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। शराब, नकदी और दूसरी सभी प्रतिबंधित चीजों पर नजर रखी जा रही हैं। नकदी लाने और ले जाने वालों को अपने पास रखी रकम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करानी होगी ।
खास बातें
- अलीगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 04 जून को मतगणना
- अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता – 19,90,529 लाख
- अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं खैर, बरौली, अतरौली, कोल, शहर समेत पांच विधानसभा
- हाथरस संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं अलीगढ़ जिले की छर्रा व इगलास समेत दो विधानसभा
- छर्रा विधानसभा के 381598 व इगलास विधानसभा के 395539 मतदाता समेत कुल 7,77,137 लाख मतदाता करेंगे हाथरस संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान
- जिले में 3016 मतदेय स्थलों में से 21 पिंक बूथ, सात दिव्यांग बूथ, 35 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे।
- जिले में करीब 38 हजार नए युवा मतदाता (18 से 20 वर्ष ) हैं। जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे।
- 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग, अशक्त व दिव्यांगों को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
- जिले में कुल मतदान केंद्र – 1641
- जिले में पोलिंग बूथ – 3016
- चुनाव में 3016 ईवीएम, 3016 कंट्रोल यूनिट व 3016 वीपी पैट का होगा प्रयोग
[ad_2]
Source link