Lok Sabha Election : ‘देश में हिंदू नहीं सुरक्षित’- पीएम मोदी के एक दिन पहले बिहार आए प्रवीण तोगड़िया के बोल

[ad_1]

Praveen Togadia gave statement, 'Hindus are not safe in the country, PM Modi is coming to Bihar'

अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का गया पहुंचे हैं। धर्म सभा भवन में उनका भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को सर्वप्रथम श्री तोगड़िया को जिले के जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फ़ूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद धर्मसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या तो झांकी है, अभी काशी और मथुरा बाकी है। उन्होंने कहा कि आज भी हिन्दू खतरे में है। यह सभी हिन्दुओं को समझना पड़ेगा। इसके लिए सभी लोगों को हिन्दुओं को जगाने के लिए गांव और शहर की गलियों में हनुमान चालीसा का पाठ कराएं, ताकि हिन्दू जाग जाए। उन्होंने कहा कि हम वह हिंदू हैं जो प्रह्लाद को जलाते हैं। होलिका का दहन करके प्रहलाद को याद करते हैं। आज हम लोग सीता मां के अपमान को नहीं भुले हैं। सीता मां को अपमान करने वाले रावण का पुतला हम लोग दहन करते रहे हैं।

श्री राम भगवान का मंदिर तो सिर्फ झांकी है अभी काशी और मथुरा बाकी है

 हिंदू के धार्मिक यादगार इतिहास को दिमाग में रखें। इसे नजर अंदाज नहीं करें। पिछले 500 वर्षों तक हमने भगवान राम का मंदिर नहीं भूले, आज हमने डंके की चोट पर मंदिर बनवा दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम भगवान का मंदिर तो सिर्फ झांकी है अभी काशी और मथुरा बाकी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में आज हिंदू अपने घरों में गया है क्या। कश्मीर घाटी में हिंदू तो अल्पसंख्यक थे। मणिपुर में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, उन लोगों को भगा दिया। आज वह शिविर में है। घाटी में भी हम लोग लूटे गए। राम मंदिर तो बन गया। मणिपुर में बहुसंख्यक हिंदू भी शरणार्थी है। हिंदुओं की बेटी निपुण शर्मा घर से बाहर नहीं निकल पा रही है। देश क्या पाकिस्तान बन गया है। उन्होंने कहा कि कन्हैया का गला काटने का औकात कहां से आ गया। एक माह पहले छत्तीसगढ़ में एक हिंदू युवक का गला काट दिया गया। राम मंदिर बना हिंदुओं का विजय है, सो जाओगे तो फिर से बना हुआ मंदिर तोड़ने वाले बाबर का औलाद बन जाएगा। अब मंदिर टूटेगा तो सिर्फ मंदिर नहीं टूटेगा, हिंदुओं का घर भी लूटेगा।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प 

 अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सभा के दौरान सभी कार्यकर्ता और नेताओं को संकल्प दिलाया। तोगड़िया ने कहा कि 2000 वर्ष पहले पूरी दुनिया में हिंदू था। आज नहीं है, उनका कत्ल हुआ, धर्म परिवर्तन किया गया, आगे भारत में ही हिंदू बचा है, 50 वर्षों के बाद अल्पसंख्यक बन जाएंगे, हिंदू धर्म, हिंदू राष्ट्र, हिंदू समाज को भगवान ने बनाया है। दिव्य खतरे में है, मैं तन मन धन से हिंदुओं के लिए काम करूंगा। भारत के हर गांव में शहर की हर गली में लोगों को इकट्ठा कर हनुमान चालीसा का पाठ कर हिन्दूओं को जगाएंगे। इसी संकल्प के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *