Lok Sabha Election 2024ः मंडी से टिकट मिलने के बाद कंगना ने बीजेपी का आभार जताया है.

[ad_1]

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. पांचवीं लिस्ट में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने इस बार अरुण गोविल और कंगना रनौत को भी टिकट दिया है. अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कंगना रनौत को मंडी से पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने से कंगना बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट कर कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने के लिए सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं.

बीजेपी का जताया आभार

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में बीजेपी का आभार जताते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा से अपनो को बिना शर्त समर्थन दिया है. ऐसे में मैं आज आधिकारिक तौर पर पार्टी से जुड़ने के बाद बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने कहा कि मैं एक योग्य कार्यकर्ता और एक विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए तत्पर हूं.

बीजेपी ने जारी की 111 उम्मीदवारों की पांचवी सूची

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जबकि बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनकी जगह  राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है.

नवीन जिंदल को भी मिला टिकट

वहीं बीजेपी में आज ही शामिल हुए नवीन जिंदल को भी पार्टी ने टिकट दिया है. पूर्व सांसद नवीन जिंदल को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से, आरके सिंह आरा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक बार फिर पटना साहिब से और सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Traffic Advisory For Holi: लहरिया कट पर पुलिस का पहरा, स्टंटबाजों की खैर नहीं, होली पर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *