[ad_1]

पप्पू यादव ने दो अप्रैल को निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर पूर्णिया से टिकट की दावेदारी करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उन्हें पार्टी ने दो टूक कह दिया है कि पूर्णिया सीट राजद के पास है, अब नहीं मिल सकती। ऐसे में पप्पू यादव अब कांग्रेस का सिंबल लिए बगैर ही पूर्णिया से उतरेंगे। वह कांग्रेस के नाम या चिह्न का इस्तेमाल नामांकन के प्रचार के लिए बांटे जा रहे पर्चे में नहीं कर रहे हैं। वह खुद को कांग्रेस नेता बता रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में बनी शर्तों के तहत कांग्रेस किसी दूसरे घटक की सीट पर प्रत्याशी नहीं देने की बात पर है। ऐसे में संभव है कि उन्हें कांग्रेस का बागी मान लिया जाए, हालांकि जीतने की स्थिति में ऐसे बागियों की एंट्री होती रही है।
पप्पू यादव पूर्णिया लोक सभा सीट से दो अप्रैल को नामांकन करेंगे। दो अप्रैल को 11:45 बजे पप्पू यादव अपने कार्यकर्ता के साथ समाहरणालय पहुंचेंगे। पप्पू यादव ने पूर्णिया के अर्जुन भवन में कार्यकर्ता के साथ बैठक कर पूर्णिया लोक सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी पप्पू यादव के करीबी बबलू भगत ने दी। बबलू भगत ने कहा कि पप्पू यादव खुद एक पार्टी है। 2 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया लोक सभा सीट से नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव खुद एक पार्टी हैं। वह कांग्रेस और राजद का सम्मान करते हैं। वह आजाद उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन करेगें।
15 साल से विकास नहीं हुआ
पप्पू यादव के करीबी राजेश यादव ने कहा कि पूर्णिया का पिछले 15 साल विकास नहीं हुआ है। आज पूर्णिया के लोगों को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन तक की सुविधा तक नहीं है। एयरपोर्ट की मांग पिछले कई वर्षों से हो रही है लेकिन अब तक यहां एयरपोर्ट तक नहीं। पूर्णिया में भ्रष्टाचार चरम पर है। पप्पू यादव को साथ पूर्णिया की जनता का आशीर्वाद है। जनता के समर्थन से ही वह दो अप्रैल को नॉमिनेशन करने जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link