[ad_1]

सभा स्थल पर मौजूद पुलिस बल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद जमुई से करेंगे। इसकी तैयारी प्रशासन और बीजेपी के द्वारा बड़े पैमाने पर की गई है। पीएम आगमन से 24 घंटे पूर्व एसपीजी ने जमुई में डेरा डाल लिया है। पुलिस ने सभा स्थल के मंच और डी एरिया को अपने कब्जे में ले लिया है। डी एरिया के अंदर प्रशासन के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रवेश करने प्रतिबंध है।
जानकारी के मुताबिक, सभा स्थल पर मंच से लेकर हेलीपैड बनाने में 250 मजदूर पिछले तीन दिनों से कार्य कर रहे हैं। जमीन के समतलीकरण के लिए सात जेसीबी और तीन पोकलेन लगी हुई हैं। पीएम के आगमन को अब 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है, जिसके चलते सभा स्थल पर हर कार्य को समय से पहले संपन्न कराने के लिए बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।
खैरा-सोनो मुख्य मार्ग स्थित बल्लोपुर गांव में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर 60 फीट चौड़ा और 50 फीट लंबा मंच बनाया गया है। जहां 300 बाय 300 के तीन टेंट भी लगाए गए है, जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं, मंच से 200 मीटर दूर उत्तर की ओर प्रधानमंत्री समेत उनके सुरक्षा कर्मियों के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। हालांकि सभा स्थल से आधा किलोमीटर दूर भी एक हेलीपैड बनाया गया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के लिए इसी स्थान पर मंच बनाया गया था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की थी। इधर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवान, प्रकाश भगत और गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान से 2019 में चुनावी सभा को संबोधित किया था। जहां से प्रधानमंत्री के भाषण से प्रभावित होकर मतदाताओं ने एनडीए से लोजपा रामविलास प्रत्याशी चिराग पासवान को भारी मतों से जीत दिलाई थी।
[ad_2]
Source link