Lok Sabha Election 2024: ‘मोदी जी जितनी बार बिहार आएंगे, महागठबंधन को उतना ही ज्यादा फायदा होगा’, राजद ने कहा

[ad_1]

Lok Sabha: RJD leader Chittaranjan says more times Modi ji comes to Bihar, more Grand Alliance will benefit

राजद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजद ने भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पटना में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी जितनी बार बिहार आएंगे, उतना ही ज्यादा फायदा महागठबंधन को होगा।

राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिन-जिन क्षेत्रों में मोदी जी का कार्यक्रम हुआ, उन क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों की करारी हार हुई थी और महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस बार तो एनडीए की स्थिति और भी ज्यादा खराब है। 2020 में एनडीए हाफ हुआ था, 2024 में साफ होगा।

 

‘एनडीए नेताओं के पास बोलने को शब्द नहीं’

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सत्रह महीने के कार्यकाल में बिहार के लोगों के सामने नौकरी, जातीय जनगणना, आरक्षण में बढ़ोतरी, संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सुधार की जो मिसाल कायम की है। बिहार की जनता उसकी तुलना एनडीए के सत्रह साल के शासन से कर रही है। सत्रह वर्षों तक बिहार में और दस वर्षों से केंद्र की सत्ता में रहे एनडीए नेताओं को बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है।

 

‘डीएनए का रिपोर्ट क्या आया’

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि कल मोदी जी और नीतीश जी एक मंच पर होंगे। तब निश्चित रूप से जनता यह जानना चाहेगी कि उस डीएनए का रिपोर्ट क्या आया जिस पर मोदी जी ने सवाल उठाया था और जदयू द्वारा बाल और नाखून दिल्ली भेजे गए थे।  उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह भी जानना चाहेगी कि मोदी जी द्वारा 2014 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे के साथ ही प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी, स्विस बैंक में जमा काले धन को लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये देने, किसानों की आय दोगुनी करने सहित अन्य वादे का क्या हुआ। नीतीश जी ने पटना विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग सार्वजनिक रूप से की थी, उसका क्या हुआ?

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद जिसका जन्म हुआ है, वह भी आज मतदाता बन गया है। वह तेजस्वी जी के सत्रह महीने के कार्यकाल और एनडीए के सत्रह वर्षों के कार्यकाल को देख रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *