Lok Sabha Election 2024 सपा की लिस्ट में संभल से जियाउर्रहमान घोसी से राजीव राय

[ad_1]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बुधवार शाम को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. संभल से जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया गया है. वहीं सपा के तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव राय को घोसी से मैदान में उतारा गया है. मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद और पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, बागपत से मनोज चौधरी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर के पूर्व घोषित प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर की जगह अब राहुल आवाना चुनाव लड़ेंगे.

44 सीटों पर हो चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा
समाजवादी पार्टी ने नई लिस्ट में दो प्रत्याशियों को बदला है. संभल से उन्होंने पहले शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया था. उनके निधान के बाद जियाउर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है. इससे पहले सपा बदायूं और मिश्रिख का टिकट भी बदल चुकी है. सपा अब तक सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार, मिश्रिख मनोज कुमार राजवंशी, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, मुजफ्फर नगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से नीरज मौर्य, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, बदायूं से चाचा शिवपाल सिंह यादव, कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह एरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

गोरखपुर से काजल निषाद, बिजनौर से यशवीर सिंह
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर वाल्मीकि, लालगंज से दरोगा सरोज, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, उन्नाव से अनु टंडन, धौरहरा से आनंद भदौरिया, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, अयोध्या से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, गोरखपुर से काजल निषाद, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट दिया गया है.

Also Read: http://Lok Sabha Election 2024 पश्चिम यूपी से चुनावी रण का आगाज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *