[ad_1]

राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल तथा अन्य नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के निवर्तमान जदयू सांसद दिलेश्वर कामत सम्मानीय हैं। लेकिन अब उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। वह क्षेत्र में भी सही तरीके से भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा उन्हें अब आराम करना चाहिए। यह बातें सुपौल से राजद उम्मीदवार और वर्तमान में मधेपुरा के सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल ने कही है।
दरअसल, चंद्रहास चौपाल शनिवार को शनिवार को सुपौल के मिलन मैरिज पैलेस में आयोजित महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी से पीड़ितों को अब तक उचित सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी है। यहां के अन्य स्थानीय मुद्दों को भी निवर्तमान सांसद सही तरीके से नहीं उठा पाए हैं। अगर जनता ने प्रतिनिधित्व का मौका दिया तो युवा उम्मीदवार होने के नाते वह तमाम मुद्दों पर पुरजोर तरीके से काम करेंगे।

चौपाल ने कहा कि निवर्तमान सांसद की तरह वह क्षेत्र से गायब नहीं रहेंगे, जिस वजह से उन्हें आज जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार सुपौल की जनता युवा सांसद चुनेगी, जो सुपौल के चहुंमुखी विकास को गति देगा।
इधर, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य ने बताया कि 18 अप्रैल को चंद्रहास चौपाल अपना नामांकन करेंगे और उसी दिन गांधी मैदान में जनसभा करेंगे। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। बैठक में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, सीपीआई जिलाध्यक्ष सुरेश्वर सिंह, सीपीएम जिलाध्यक्ष भोला यादव, सीपीआईएम जिलाध्यक्ष जयनारायण यादव, कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, वीआईपी जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया, भूपेंद्र नारायण यादव, राजद महिला जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी, जहूर आलम, डॉ. बिपिन सिंह और विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link