Loksabha Election 2024: सपा ने अमेठी व रायबरेली में भी उम्मीदवार उतारने के दिए संकेत, अखिलेश ने दिया बयान

[ad_1]

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव।

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

समाजवादी पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी से भी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। कोलकाता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोहराया कि लोकसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी के कार्यकर्ताओं की शिकायत रहती है कि कांग्रेसी उनका वोट लेते हैं लेकिन जब उन पर किसी तरह की आपदा आती है या उनका उत्पीड़न होता है तो कांग्रेसी साथ नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जाएगा। मालूम हो कि इन दोनों सीटों पर अभी तक समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारती रही है। इसके बदले कांग्रेस भी मैनपुरी में उम्मीदवार नहीं उतारती थी। अब सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – बूथ प्रबंधन को जीत का मंत्र बनाएगी सपा: परंपरागत वोटबैंक के साथ अति पिछड़ों एवं दलितों पर बढ़ाएगी फोकस

ये भी पढ़ें – UP Electricity Strike : ऊर्जा मंत्री की कर्मचारी नेताओं संग बातचीत रही बेनतीजा, कल फिर हो सकती है बैठक

सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार से कोलकाता में शुरू हुई। पहले दिन की बैठक में यूपी की राजनीति, आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी नेताओं को धार्मिक पुस्तकों और धर्म से जुड़े संतों पर टिप्पणी से बचने और अति पिछड़ों को साधने पर जोर दिया गया।

जातीय जनगणना ही मुद्दा

सपा आगामी दिनों में भी जातीय जनगणना को मुद्दा बनाएगी। पूरी पार्टी इस पर एक मत में दिखी। नेताओं का मानना था कि इसे मुद्दा बनाया जाए और लोगों तक लेकर जाया जाए। पार्टी के नेताओं ने शनिवार को कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत किया जाए। संगठन जितना मजबूत होगा, पार्टी उतनी मजबूत होगी। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए जाएंगे।

युवाओं को भी पार्टी से जोड़ने पर हुई चर्चा

बैठक में युवाओं को पार्टी के साथ कैसे जोड़ा जाए, इस पर भी मंथन हुआ। पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक बैठक में ईडी और सीबीआई की छापेमारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठा। उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव कल ही सार्वजनिक रूप से निंदा कर चुके हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *