Loksabha Election 2024: हारी हुई 14 सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है भाजपा

[ad_1]

BJP may declare candidates on 14 seats lost in 2019 election.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है। पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा के साथ हुई भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में इस पर मंथन किया गया।

पार्टी ने बसपा के कब्जे वाली गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, सपा की मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और कांग्रेस की रायबरेली सीट पर गत दिनों मंत्रियों और पदाधिकारियों को सर्वे के लिए भेजा था। उन्होंने जीत के लिए आवश्यक समीकरण और मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट दी है।

सूत्रों के मुताबिक पांडा को रिपोर्ट से अवगत कराया गया। रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक सीट पर तीन-तीन मजबूत दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। इन सीटों मे कुछ पर विपक्षी दल के मौजूदा सांसद को भी भाजपा में शामिल कराकर चुनाव लड़ाया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *