[ad_1]

वाराणसी में कांग्रेस का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रसोई व वाणिज्यिक गैस सिलिंडर की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग रखी। कांग्रेस नेता गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने गए।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि गैस के दामों में वृद्धि से जनता परेशान है। लोगों की कमाई कम है, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ाई जा रही है। बेरोजगारी ज्यादा है। लिहाजा, दामों में वृद्धि का फैसला वापस लिया जाना चाहिए। डीजल-पेट्रोल के दाम पहले से महंगे हैं। इसी सिलसिले में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम तृतीय अकांक्षा सिंह को दिया गया।
वाराणसी जिले में नौ लाख उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार
वाराणसी जिले के घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलिंडर के नौ लाख उपभोक्ताओं पर कीमतों का बोझ बढ़ गया है। इससे किचन का बजट गड़बड़ाएगा। दाम बढ़ोतरी पर महिलाओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मध्यम वर्ग की चिंता नहीं की जा रही है।
[ad_2]
Source link