[ad_1]

सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में संवीक्षा दौरान पाई गई गलती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की गया लोकसभा सीट पर 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान किसान संघर्ष समिति के उम्मीदवार समेत सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में गलती पाई गई। इस कारण सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। उक्त बातों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा आज समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी. गुरकर (आईएएस) की उपस्थिति में निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा की गई। इस दौरान कुल सात अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में गलती रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द कर दिया गया है। नामांकन पत्र में गलती से संबंधित सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दी गई थी और गलती के निराकरण के लिए आज सुबह 11:00 बजे के पहले तक का ही समय दिया गया था। किंतु इन सात अभ्यर्थियों द्वारा गलती के निराकरण से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
गौरतलब है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र (अ०ज०) में कुल 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे।
इन अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ
(1) कमलेश कुमार पासवान, पिता भूषण पासवान, ग्राम पुनावा वजीरगंज ने किया है। इनकी दल संबद्धता जागरूक जनता पार्टी से है।
(2) महेंद्र मांझी, पिता काली मांझी, ग्राम नौडीहा फतेहपुर ने किया है। इनकी दल संबद्धता मूल निवास समाज पार्टी से है।
(3) संतोष कुमार, पिता रघुनाथ चौधरी, मोहल्ला शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान ने किया है। इनकी दल संबद्धता आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से है।
(4) दीपू कुमार चौधरी, पिता दीनानाथ चौधरी, ग्राम केनी खिजरसराय ने किया है। इनकी दल संबद्धता किसान संघर्ष समिति से है।
(5) सुदेश्वर पासवान, पिता रौदी पासवान, ग्राम जमहेता फतेहपुर गया ने किया है। इनकी दल संबद्धता संख्यानुपति भागीदारी पार्टी से है।
(6) योगेंद्र कुमार, पिता कन्हाई रविदास, पता कुजापि चंदौती ने किया है। इनकी दल संबद्धता राइट टू रिकॉल पार्टी से है।
(7) चंदन कुमार, पिता भगवान दास द्वारा किया गया। इनकी दल संबद्धता निर्दलीय से है। ये गांव बैलों वजीरगंज के हैं।
[ad_2]
Source link